Hero Xpulse 400 : भारतीय बाजार में दे रही है दस्तक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में , जाने कीमत और फीचर्स !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Hero Xpulse 400

Hero Xpulse 400 :- हीरो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी है , जो कि हर साल नई-नई बाइक्स लॉन्च करता रहता है | यदि आप भी एक एडवेंचर बाइक की तलाश में है , तो हीरो एक्सप्लस 400 आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है | हीरो की यह Xpulse 400 बाइक एक एडवेंचर बाइक है जिसे हिमालय जैसे बर्फीली क्षेत्र में देखा गया है |अभी तक यह बाइक बिक्री के लिए लॉन्च नहीं हुई है लेकिन यह बाइक जल्दी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च होगी | 

Hero Xpulse सीरीज को आगे बढ़ते हुए हीरो Xpulse 400 लांच करेगा | जिसमें 398 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा , हीरो की इस बाइक की टक्कर में रॉयल एनफील्ड हिमालयन ही एकमात्र बाइक है | 

Hero Xpulse 400 जब भी लॉन्च होगी तब यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन को भी पीछे छोड़ देगी | Xpulse 400 भारतीय बाजार में जल्दी दस्तक देगी यदि आप इस एडवेंचर बाइक के बारे में ओर अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें

Hero Xpulse 400 कब लांच होगी ?

Hero Xpulse 400 Launch Date in India :- एक्सप्लस 400 के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखे गए हैं |जिससे यह पता चलता है , कि यह बाइक कंपनी ने बना ली है लेकिन कंपनी ने इसे अभी तक बिक्री के लिए लॉन्च नहीं किया है | हीरो कंपनी इस बाइक को अक्टूबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है |

कई कई सोशल मीडिया पर इसकी लॉन्च डेट जुलाई 2025 भी बताई गई है | लेकिन एक अनुमान लगाया गया है कि यह बाइक लगभग 2025 के अंत से पहले पहले लॉन्च हो सकती हैं | 

इन्हें भी देखे :-

Hero Mavrick 440 : बेहतरीन डिज़ाइन और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई , हीरो की बाइक !

डिजाइन और लुक.

Hero Xpulse 400

Hero Xpulse 400 का डिज़ाइन एडवेंचर और टूरिंग सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो इसे एक दमदार और स्टाइलिश बाइक बनाता है। इसका अग्रेसिव फ्रंट लुक, हाई फ्रंट फेंडर, और लंबा सस्पेंशन इसे रफ एंड टफ टेरेन के लिए आदर्श बनाता है। बाइक में चौड़े हैंडलबार, ऊँची विंडस्क्रीन और स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिया गया है, जिससे राइडिंग कंफर्ट बढ़ता है।

इंजन और माइलेज

Hero Xpulse 400 में 398 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा , जो की 50 PS तक पॉवर जनरेट करता है | इस बाइक के बारे में अभी तक अधिक जानकारी लीक नही हुईं है |

Hero Xpulse 400 Mileage :- माइलेज की बात करें तो माइलेज लगभग 25 से 30 किलोमीटर तक देखने को मिलेगा , जो की काफी बेहतरीन माइलेज है | हीरो की इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है | 

Hero Xpulse 400 फीचर्स

Hero Xpulse 400

आज के समय में लगभग सभी बाइक्स में डिजिटल फीचर्स देखने को मिलते हैं | इसी तरह इHero Xpulse 400 में भी डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ऑडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर आदि डिजिटल मीटर देखने को मिलेंगे | इसके ओर अधिक फीचर्स के बारे में इस बाइक के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा | Hero ऑफिसियल वेबसाइट

Hero Xpulse 400 की कीमत

Hero Xpulse 400 Price in India :- जैसा कि शुरू में ही बताया गया है, कि यह बाइक अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है | लेकिन यह जल्दी भारतीय बाजार में लांच होने वाली है | इस बाइक की कीमत की बात करें तो कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये से 3.00 लाख रुपये के बीच हो सकती है | यह कीमत एक अनुमानित कीमत है |

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टक्कर में 

Hero Xpulse 400 की टक्कर में रॉयल एनफील्ड हिमालयन एकमात्र बाइक ही है | हीरो की यह बाइक देखने में लगभग रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समान है |

  • हीरो एक्सप्लस 400 में 398 cc का इंजन है , जबकि हिमालयन में 450cc का इंजन |
  • दिखने में लगभग दोनों बाइक समान है |
  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन लॉन्च हो गयी है , Xpulse 400 लॉन्च होनी है |
  • Xpulse 400 की कीमत कम देखने को मिलेगी |
  • दोनों एडवेंचर बाइक है |
Spread the love

Leave a Comment