Hyundai Creta 2025 : हुंडई एक विदेशी कम्पनी है , जिसने 2015 में Hyundai Creta को लॉन्च किया था | कम्पनी से इस कार को 2025 ईवी कार के रूप में बाज़ार में पेश किया है | इसके साथ ही कंपनी ने Hyundai Creta 2025 में कुछ अपडेट करके EX(O) और SX Premium नाम के दो वेरियंट्स को शामिल किया है | जिससे अब यह कार ओर भी एडवांस हो गयी है |
कम्पनी ने टॉप-एंड SX(O) ट्रिम मॉडल में भी नए फीचर्स को शामिल किया है | आइये Hyundai Creta 2025 में शामिल दो वेरियंट्स के बारे में विस्तार से जानते है |
EX(O) वेरिएंट की कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta 2025 में शामिल EX(O) वेरियंट्स को अलग – अलग फ्यूल वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है | इस वेरियंट्स के पेट्रोल वर्जन की कीमत लगभग 13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और डीजल वर्जन की कीमत लगभग 14 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) रखी गयी है | यदि आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल को चुनते हैं, तो इसकी कीमत करीब 14.50 लाख रुपये से कम होगी। जबकि डीजल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत लगभग 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है |
इसके साथ ही Hyundai Creta 2025 के नए वेरियंट EX(O) में पैनोरमिक सनरूफ और LED केबिन लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे , जो की इस कार को ज्यादा प्रीमियम बनाते है |
इन्हें भी देखे :-
भारत में Hyundai Alcazar Facelift लॉन्च हो गयी , जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में
SX Premium वेरिएंट में क्या खास और कीमत कितनी

Hyundai Creta 2025 में शामिल किया गया ,SX Premium वेरिएंट को SX और SX(O) वेरिएंट के बीच में रखा गया है |जिसकी पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत लगभग 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) से थोड़ी ज्यादा रखी गई है | यदि आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट को चुनते हैं, तो यह करीब 17.50 लाख रुपये से कुछ ज्यादा में मिलेगा। डीजल वेरिएंट की कीमत करीब 18.15 लाख रुपये से शुरू होती है | लेकिन इस वेरिएंट में डीजल इंजन के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है |

हुंडई कंपनी ने SX Premium वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए है , जिससे हुंडई क्रेटा एक प्रीमियम कार बन सकती है | इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स , 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बोस का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, और लेदरेट सीट स्कूप्ड अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे सफर और आरामदायक हो जाता है |
SX(O) वेरिएंट में क्या नया शामिल क्या ?
क्रेटा के टॉप-एंड SX(O) वेरिएंट में भी कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं | अब Creta SX(O) में रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वायरलेस चार्जर, और स्कूप्ड सीट्स दी गई हैं | इसके अलावा, ह्यूंदै ने S(O) वेरिएंट और उसके ऊपर के मॉडल्स में Smart Key के साथ मोशन सेंसर जोड़ा है, जिससे सिक्योरिटी का लेवल ओर बढ़ गया है |

SX(O) ट्रिम लेवल की कीमत अब पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के लिए लगभग 17.50 लाख रुपये , एक्स-शोरूम और IVT विकल्प के लिए करीब 19 लाख रुपये से कुछ कम, एक्स-शोरूम से शुरू होती है | इसके साथ ही SX(O) ट्रिम लेवल के लिए डीजल रेंज मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के लिए लगभग 19 लाख रुपये रखी गयी है | जबकि ऑटोमैटिक विकल्प की कीमत करीब 20 लाख रुपये रखी गई है | टर्बो पेट्रोल DCT विकल्प की कीमत करीब 20 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा रखी गई है।
Note :- सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं | , यह समस्त जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त की गयी है |