Honda Hness CB350 कम कीमत बेहतरीन विकल्प , जाने स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत के बारे में !

By janekhabare

Published on:

Follow Us
Honda Hness CB350

Honda Hness CB350 :- देश में हर दिन कोई न कोई नयी टेक्नोलॉजी आ रही है , जिससे बाइक्स और कार्स में एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे है | इसके चलते आज के लेख में हम आप को Honda Hness CB350 के स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और इसके कीमत के बारे में बताएगे |

Hness CB350 दिखने में बुलेट बाइक , Kawasaki W175 और Hero Mavrick 440 के समान लगती है | Honda की इस बाइक में लगभग 349 cc का इंजन देखने को मिलेगा | यह बाइक कम कीमत में भी देखने को मिलेगी . क्योंकि आज के समय में एक बाइक के समान काफी बाइक्स देखने को मिलती है | जिससे कोई भी कंपनी अपनी सेल्स को बढ़ने के लिए कीमत को अन्य बाइक्स से कम रखते है |

टेबल ऑफ़ स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
डिस्प्लेसमेंट348.36 cc
अधिकतम पावर20.78 bhp @ 5500 RPM
अधिकतम टॉर्क30 Nm @ 3000 RPM
माइलेज35 किमी प्रति लीटर (मालिक द्वारा बताया गया)
राइडिंग रेंज525 किमी
टॉप स्पीड125 kmph
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
कूलिंग सिस्टमAir Cooled
फ्यूल टैंक क्षमता15 लीटर्स
ब्रेकिंग सिस्टमDual Channel ABS

इन्हें भी देखे :-

Honda CB650R Price in India : बेहतरीन लुक और नए फीचर्स के साथ

इंजन प्रदर्शन

Honda Hness CB350
इंजन प्रदर्शन

Honda Hness CB350 में 348.36 cc का एयर कूल्ड दमदार इंजन है | जो की 20.78 bhp पर 5500 rpm का अधिकतम पॉवर और 30 Nm पर 3000 rpm अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | जिसे पांच स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | कल्च असिस्ट और स्लिपर कल्च है | इस बाइक में 70 mm का बोरे और 90.5 mm का स्ट्रोक है |

माइलेज और टॉप स्पीड

Hness CB350 में 35 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा | हौंडा की इस CB350 के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी लगभग 15 लीटर पेट्रोल है , रिवर्स फ्यूल टैंक कैपसिटी लगभग 2 लीटर पेट्रोल है | Top Speed लगभग 125 किलोमीटर की है | इसकी राइडिंग रेंज 525 किलोमीटर है |

ब्रेक और टायर

आइये Honda Hness CB350 के ब्रेक और टायर के बारे में जानते है :-

Honda Hness CB350
  • ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल चैनल एबीएस है |
  • आगे की साइड 320 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड 240 mm का डिस्क ब्रेक है |
  • 19 इंच का आगे की साइड ऑइल वील्स और 18 इंच का पीछे की साइड ऑइल वील्स है |
  • ट्यूबलेस टायर है |
  • आगे 100/90 – 19 का टायर और पीछे 130/70 – 18 का टायर है |
  • इस बाइक का वजन लगभग 181 किलोग्राम है |

Honda Hness CB350 के फीचर्स

Honda Hness CB350 में ऐनलॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर , Semi-Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल फ्यूल गेज है | इसके साथ यह निम्न फीचर्स भी है :-

Honda Hness CB350
  • कॉल/एसएमएस अलर्ट
  • डिस्टेंस टू एम्पिटी
  • स्टैंड अलार्म
  • गियर इंडिकेटर
  • कम फ़्यूल इंडिकेटर
  • कम तेल इंडिकेटर
  • कम बैटरी सूचक
  • क्लॉक
  • सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर
  • मोबाइल फ़ोन कनेक्टिविटी
  • हेडलाइट टाइप एलईडी
  • पास लाइट
  • जीपीएस और नेविगेशन
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी है |

Honda Hness CB350 की कीमत

Honda Hness CB350 Price in India :- CB 350 तीन वेरियंट्स के साथ पेश है | जिनकी कीमत लगभग 2.40 लाख रुपये से 2.46 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली ) है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है |

Variant NamePrice (₹)
डीएलएक्स2,40,479
डीएलएक्स प्रो2,43,777
डीएलएक्स प्रो क्रोम2,45,978

Note :- Honda Hness CB350 के बारे में ओर अधिक जानने के लिए अपने नजदीकी हौंडा शोरूम पर संपर्क करे या वेबसाइट पर विजिट करे | Click Here

Spread the love

Leave a Comment