200cc Bikes in India : शानदार फीचर्स के साथ यह 5 बाइक्स , जिनकी कीमत 2 लाख के अन्दर होगी

By janekhabare

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

प्रीमियम बाइक्स की लिस्ट में 200cc Bikes इंजन वाली आती है | आज के समय में लोग प्रीमियम बाइक्स को अधिक पसंद करते है | जिसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे | कंपनी ने इन बाइक्स की डिजाइन को भी काफी बेहतर बनाया है | नमस्ते दोस्तों आज के लेख में हम 200cc Bikes की 5 बाइक के बारे में जानेंगे , जो 2 लाख की कीमत के अंदर होंगे | जिसमें हीरो , होंडा , टीवीएस और बजाज की बाइक होगी | आइये इसकी 200cc bikes के बारे में जाने :-

List of 200cc Bikes

1. Hero XPulse 200 4v

200cc Bikes की पहली लिस्ट में Hero XPulse 200 4v को शामिल किया गया है | इस बाइक में आपको 200cc का इंजन देखने को मिलेगा | जो की अधिकतम पावर 18.9 bhp पर 8500 rpm और 17.35 Nm पर 6500 rpm अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करते हैं |इस बाइक का माइलेज 32.9 kmpl से 40kmpl तक है | इसके साथ ही इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है | इसमें एबीएस मोड , USB चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे | इस बाइक का वजन159 किलोग्राम है | इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है |

200cc Bikes
SpecificationDetails
Engine Capacity199.6 cc
Mileage (ARAI)32.9 km per liter
Comparison (Mileage)Better mileage than 88% of adventure bikes
Transmission5-speed manual
Kerb Weight159 kg
Comparison (Weight)Lower kerb weight than 98% of adventure bikes
Fuel Tank Capacity13 liters
Seat Height825 mm

2. Honda CD 200X

200cc Bikes की दूसरी लिस्ट में Honda CD 200X को शामिल किया गया है | जिसका इंजन 184.4 सीसी का है | जो की 42 kmpl माइलेज देती है | यह 17.03 एनएम का पॉवर और 15.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है | इस बाइक का वजन लगभग 147 किलोग्राम है | Honda CD 200X की कीमत 1.74 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत, दिल्ली ) है | इसके साथ इसमें डिजिटल फीचर्स है | जिसमे डिजिटल : मीटर , Fuel Gauge , ओडोमीटर , इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,टैकोमीटर , ट्रिपमीटर टाइप है |

इस बाइक की 1st सर्विस 750 – 1000Kms / 15 से 30 दिन में , 2nd सर्विस 5500 – 6000 Kms / 165 से 180 दिन में , 3rd सर्विस 11500 – 12000 Kms / 350 से 365 दिन में है |

200cc Bikes
SpecificationDetails
Engine Capacity184.4 cc
Mileage42 km per liter
Transmission5-speed manual
Kerb Weight147 kg
Fuel Tank Capacity12 liters
Seat Height810 mm

3.TVS Apache RTR 200 4v

TVS Apache RTR 200 4V Bike को भी  200cc Bikes में शामिल किया गया है | यह बाइक 20.54 bhp पर 9000 rpm का अधिकतम पावर और 17.25 Nm पर 7250 rpm का अधिकतम टॉक उत्पन्न करता हैं | 41.9 kmpl का माइलेज है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है | इसका वजन लगभग 152 kg है | टीवीएस के इस अपाचे की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है | TVS ने अन्य अपाचे बाइक्स भी लॉन्च की है | 

200cc Bikes
SpecificationDetails
Engine Capacity197.75 cc
Mileage (ARAI)41.9 km per liter
Transmission5-speed manual
Kerb Weight152 kg
Comparison (Weight)Lower kerb weight than 64% of street bikes
Fuel Tank Capacity12 liters
Seat Height800 mm

4. Bajaj Pulsar NS 200

200cc Bikes के चौथे लिस्ट में Bajaj Pulsar NS 200 को शामिल किया गया है | इस बाइक का माइलेज 37 kmpl है | इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है | इसका इंजन का परफॉर्मेंस 24.13 bhp पर 9750 rpm अधिकतम पावर और 18.74 Nm पर 8000 rpm अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है | इसकी कीमत लगभग 1.67 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत ) है | जो की इन सभी बाइको में से इस बाइक की कीमत सबसे कम है | बजाज की इस बाइक में आप को डिजिटल फीचर्स कम देखने को मिलेगे |

200cc Bikes
SpecificationDetails
Engine Capacity199.5 cc
Mileage37 km per liter
Transmission6-speed manual
Kerb Weight159.5 kg
Fuel Tank Capacity12 liters
Seat Height805 mm

5. Honda Hornet 2.0

200cc Bikes की अंतिम सूची में Honda Hornet 2.0 को शामिल किया गया है | जो भारत में लॉन्च 28 अगस्त 2023 हुई है | 17.03 bhp का पॉवर और 15.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है | इस बाइक का माइलेज 42.3 किलोमीटर है | इस बाइक का वजन 142 किलोग्राम है , जो इन सभी बाइक्स से कम है | Honda की इस बाइक की कीमत 1.65 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | इसमें आप को पांच स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन मिलेगे | ब्रेकिंग सिस्टम में Single Channel ABS का फीचर्स मिलेगा |

200cc Bikes
SpecificationDetails
Engine Capacity184.4 cc
Mileage (ARAI)42.3 km per liter
Transmission5-speed manual
Kerb Weight142 kg
Fuel Tank Capacity12 liters
Seat Height790 mm

लेटेस्ट पोस्ट पढ़े :-

Spread the love

Leave a Comment