Top 5 Saefty Features in Cars : अक्सर लोग जब कोई भी कार खरीदते है , तो वह उस कार का बेहतरीन माइलेज और इंजन को देख कर खरीदते है | लेकिन वहा सेफ्टी फीचर्स को देख कर कार नहीं खरीदते है | यदि कार्स में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स होगे , तो आप के परिवार को भी सेफ्टी मिल सकती है |
ऐसे तो कार में काफी सेफ्टी फीचर्स होने चाइए , लेकिन आज के लेख में हम आप को ऐसे पांच सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएगे | जो की आप कार खरीद रहे है , जिसमें तो यह पांच सेफ्टी फीचर्स होने ही चाइए | आइये इन Top 5 Saefty Features in Cars के बारे में जानते है |
1. एयरबैग्स (Airbags)

Top 5 Saefty Features in Cars के पहले सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग्स को शामिल किया है | जो आप कार खरीद रहे है , उसमें अनिवार्य रूप से एयरबैग्स होने ही चाइए | जितने अधिक एयरबैग्स होने उतनी ही अधिक आप को कार की सेफ्टी होगी | इसके साथ जो कार खरीद रहे है , उसमें लगभग 6 एयरबैग्स तो होने ही चाइए |
इन्हें भी देखे :-
26 लाख की कीमत में Mahindra XUV 700 : जाने इसके स्पेसिफिकेशन और धमाकेदार फीचर्स के बारे में !
2. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
Top 5 Saefty Features in Cars की अगली लिस्ट में ABS और EBD फीचर्स को शामिल किया गया है | ABS का कार्य कार के ब्रेक को लॉक होने से बचाने का होता है | जब आप अचानक ब्रेक लगाते हैं, तो पहिए लॉक हो सकते हैं | जिससे गाड़ी स्किड (फिसल) सकती है। ABS सिस्टम ब्रेक को बार-बार तेजी से पकड़ता और छोड़ता है, जिससे टायर का सड़क से ग्रिप बना रहता है, और कार स्लिप या फिसलती नहीं है |

EBD , ABS का ही एक एडवांस फीचर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि कार के सभी पहियों को जरूरत के हिसाब से ब्रेकिंग फोर्स मिलता रहे है | जब आप ब्रेक लगाते हैं, तो गाड़ी के वजन और स्पीड के अनुसार हर पहिए पर सही मात्रा में ब्रेक फोर्स भेजने का कार्य EBD का होता है , जो कार्स को फिसलने से रोकता है |
3. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ट्रैक्शन कंट्रोल
Top 5 Saefty Features in Cars की अगली लिस्ट में ESC और ट्रैक्शन कंट्रोल को शामिल किया है , जिनका कार्य अलग – अलग होता है | यह दोनों सेफ्टी फीचर्स भी कार्स में होने चाइए |
ESC का कार्य :-जब कार तेज मोड़ ले रही होती है , और स्लिप (फिसलने) का खतरा होता है | तो ESC हर पहिये की गति और दिशा को सेंसर के जरिए मॉनिटर करता है | तथा अगर कार अपनी सही दिशा में नहीं जा रही है , तो ESC स्वचालित रूप से ब्रेक लगाता है या इंजन की पावर कम कर देता है | जिससे बड़ी हानि होने से बच सकते है |

ट्रैक्शन कंट्रोल का कार्य :- जब आप कही खासकर गीली, रेतीली या बर्फीली सड़कों पर जाते है , तो कुछ पहिए ज्यादा स्पिन करने लगते हैं | जिससे कोई घटना हो सकती है , लेकिन ट्रैक्शन कंट्रोल सेंसर इन पहियों को पहचानता है और ब्रेक लगाकर या इंजन की पावर को कम करके उन्हें ज्यादा घूमने से रोकता है |
4. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

Top 5 Saefty Features in Cars की अगली टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया है | TPMS का कार्य कार के टायरों में हवा के दबाव (एयर प्रेशर) का ध्यान रखना होता है | अगर किसी टायर में हवा कम हो जाती है, तो यह सिस्टम ड्राइवर को तुरंत चेतावनी देता है | TPMS दो प्रकार के होते है :- 1). डायरेक्ट TPMS 2).इनडायरेक्ट TPMS है |
5. 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर

Top 5 Saefty Features in Cars के अन्तिम फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया है | 360-डिग्री कैमरा का कार्य कार में एक ही स्क्रीन पर कार के चारो ओर के लुक को बताना होता है | इसके साथ रियर पार्किंग सेंसर को की आगे की ओर लगा होता है , जब हम कार को पार्किंग करते है , तो इसका प्रयोग होता है |
कार्स में यह सेफ्टी फीचर्स भी होने चाइए | कार एक अच्छे माइलेज और दमदार इंजन के साथ इन सेफ्टी फीचर्स को देख कर कार्स को खरीदना चाइए |