Site icon Jane Khabare

Royal Enfield Hunter 350 : स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस ,बेहतरीन सवारी का अनुभव

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 : रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स लुक और डिज़ाइन के कारण जानी जाती है | प्रेमिका रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की तरफ अधिक आकर्षित होते है | जो की एक बेहतरीन सवारी का अनुभव प्रधान करता है | यदि आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को पसंद करते है , तो आप सही जगह आये है |

नमस्ते दोस्तों आज के ब्लॉग में हम Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स , परफॉर्मेंस  और कीमत के बारे में बताएगे | हंटर 350 एक दमदार इंजन वाली बाइक है | जो की आप के बजट में हो सकती है | आइये हंटर 350 के बारे में जाने |

स्टाइलिज और डिजाइन 

स्टाइलिज और डिजाइन 

Royal Enfield Hunter 350 के डिज़ाइन की बात करे तो हंटर 350 की डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स के समान ही रखी गयी है | इसमें हेडलाइट्स और टर्न सिग्नल हैलोजन बल्ब है | हंटर 350 में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगे | इसके नए वेरियंट्स में ब्रेकिंग सिस्टम में Dual Channel ABS है | इसके पहले वेरियंट्स में ब्रेकिंग सिस्टम Single Channel ABS है |

इन्हें भी देखे :-

सबकी नजर होगी Royal Enfield Electric Bike पर , 4 नवम्बर 2024 को धमाका होगा , सब देखते रह जाएगे

दमदार परफॉर्मेंस 

Royal Enfield Hunter 350 में 349 cc का दमदार इंजन है | जो की 20.2 bhp का पॉवर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है | जिसे 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है | इसका कुलिंग सिस्टम एयर/ऑइल कूल्ड है | 72 mm का बोरे और 85.5 mm का स्ट्रोक है | हंटर 350 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 13 लीटर पेट्रोल है | इसमें राइडिंग मोड्स देखने को नहीं मिलेगे |

दमदार परफॉर्मेंस 

Royal Enfield Hunter 350 mileage :- हंटर 350 का माइलेज 35 kmpl से 36 kmpl है | जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 13 लीटर पेट्रोल है | इसकी टॉप स्पीड लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा है | इस बाइक की राइडिंग रेंज 455 किलोमीटर है |

हंटर 350 के फीचर्स 

Royal Enfield Hunter 350 Images

हंटर 350 के फीचर्स में डिजिटल ओडोमीटर , ऐनलॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल Fuel Gauge , डिजिटल टैकोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर टाइप , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम बैटरी सूचक , क्लॉक , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , शिफ़्ट लाइट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , इलेक्ट्रिक स्टार्ट , रियर सस्पेंशन प्रीलोड अड्जस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगे |

बेहतरीन सवारी का अनुभव

बेहतरीन सवारी का अनुभव

Royal Enfield Hunter 350 बाइक का एक अच्छा लुक होने के कारण यह सवारियों को एक बेहतरीन अनुभव प्रधान करता है | इस बाइक की रेंज 455 किलोमीटर है | जिससे ग्राहक को लम्बे सफ़र में अच्छा अनुभव प्राप्त होता है |

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत

Royal Enfield Hunter 350 Price :- हंटर 350 की शुरूआती कीमत 1.74 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत) है | जिसे तीन अलग – अलग वेरियंट्स के साथ पेश किया है | हंटर 350 के टॉप मॉडल की कीमत 2.01 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ) है | जो इस प्रकार है :-

Royal Enfield Hunter 350 Images
वेरिएंटऑन-रोड कीमत (दिल्ली)ब्रेकिंग सिस्टमपीछे का ब्रेक प्रकारकर्ब वज़न (किग्रा)टायर प्रकार
हंटर 350 रेट्रो फ़ैक्टरी₹ 1,73,820सिंगल चैनल एबीएसड्रम177ट्यूब वाले टायर
हंटर 350 मेट्रो डैपर₹ 1,95,460डुअल चैनल एबीएसडिस्क181ट्यूबलेस टायर
हंटर 350 मेट्रो रेबल₹ 2,01,253डुअल चैनल एबीएसडिस्क181ट्यूबलेस टायर
Table 1.

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love
Exit mobile version