Site icon Jane Khabare

Revolt RV400 : लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक , शानदार डिजाइन और लुक इतनी कीमत में

Revolt RV400

यदि दोस्तों आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है जो कम कीमत के साथ-साथ बेहतरीन लुक और लंबी रेंज वाली हो तो आप सही जगह आए हैं | हम बात करने वाले हैं Revolt RV400 जो की एक बेहतरीन लुक वाली बाइक के साथ-साथ 150 किमी की रेंज देती है | Revolt RV400 भारतीय बाजार में 2019 में लांच हुई थी | इस बाइक का लुक केटीएम डुके बाइक्स के समान है | जो कि हमारे राईडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ सफर को भी आनंदित बनाता हैं | 

पावर और रेंज

Revolt RV400

Revolt की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3 किलोवाट की पॉवर वाली बैटरी है,जिसमें हब मोटर और Lithium Ion बैटरी का उपयोग किया गया है | इसके साथ ही इस बाइक को चार्जिंग करने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगता है फुल चार्ज होने में और 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है | 

Revolt RV400 में चार्जिंग की एडिशनल कोई भी cost देखने को नहीं मिलेगी इसकी रेंज की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट की रेंज 150 कमी देखने को मिलेगी इसके साथ ही उनके टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी | इस बाइक में ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक होने वाले हैं यानी इसमें आपको कोई भी गियर देखने को नहीं मिलेंगे | 

Revolt RV BlazeX Electric Bike : 150 KM की रेंज , ओला रोडस्टर X के मुकाबले , जाने इस बाइक के बारे में !

शानदार डिजाइन और लुक

कंपनी ने Revolt RV400 की डिजाइन को काफी शानदार बनाया है | पेट्रोल की महंगी बाइक की जैसी डिजाइन होती हैं उसी प्रकार इस बाइक की डिजाइन है , इस बाइक की डिजाइन लगभग केटीएम और टीवीएस राइडर की बाइक से मिलती-जुलती लगते हैं | इसके साथ इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक आगे और पीछे डिस्क ब्रेक होने वाले हैं | जिससे यह बाइक काफी अच्छी रहती है इसके साथ ही इसके पीछे वाले सेट थोड़ी सी ऊपर देखने को मिलेगी |

दमदार फीचर्स

Revolt RV400 को फीचर्स के मामले में कंपनी ने काफी अच्छे फीचर्स को शामिल किया है , इस बाइक में आपको कोई भी गियर देखने को नहीं मिलेगा जिससे इस बाइक को आसानी से चला सकते हैं | इसके साथी इसमें आपको डिजिटल टच स्क्रीन वाली डिस्प्ले मिलने वाली है जो की बड़ी-बड़ी बाइक्स में भी दिखाने को नहीं मिलती है |  CBS ब्रेकिंग सिस्टम, ओडोमीटर , स्पीडोमीटर , कम बैटरी सूचक, क्लॉक जैसे फीचर्स भी है |

Revolt RV400 की कीमत और वेरिएंट

Revolt RV400 की कीमत करीब 1.40 लाख रुपए से 1.47 लाख रुपये तक ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली में) है | यह कीमत सभी जगह अलग – अलग हो सकती है | क्योंकि सभी जगह टैक्स और चार्ज अलग हो सकते है |

कलर ऑप्शन

Spread the love
Exit mobile version