Hero Splendor Plus :- जब कभी भी किफायती कीमत वाले बाइक का नाम आता है तो इसमें हीरो मोटरकॉप कंपनी का नाम जरूर आता है | हीरो कंपनी अक्सर अपनी बाइकों को कम कीमत और शानदार माइलेज वाली बनाने की कोशिश करती है | जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम भी आता है , इस बाइक का माइलेज लगभग 73 किलोमीटर है | जो की काफी बेहतरीन माइलेज है , इसके साथ ही इसमें 97.2 cc का इंजन भी है | आइये इस लेख में इस बाइक के माइलेज , इंजन और कीमत के बारे में जानते है |
Hero Splendor Plus में दमदार इंजन प्रदर्शन
इस लेख में हम आप को हीरो स्प्लेंडर प्लस के ड्रम ब्रेक बेस मॉडल के बारे में बताएगे | इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर , एयरकूल्ड इंजन है , जो की 7.91 bhp पर 8000 rpm का अधिकतम पॉवर और 8.05 Nm पर 6000 rpm का अधिकतम टोर्क उत्पन्न करता है | जिसे चार स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है |
Splendor Plus के पुराने मॉडल में कोई भी राइडिंग मोड देखने को नहीं मिलेगा , जबकि नए मॉडल में तीन राइडिंग है | इसके साथ ही इसमें 50 mm का बोरे और 49.5 mm का स्ट्रोक है |
इन्हें भी देखे :-
Hero Splendor Electric Bike लॉन्च! जबरदस्त परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का धमाका !
Hero Splendor Plus में शानदार माइलेज
Hero Splendor Plus की इस बाइक में 65 kmpl से 70 kmpl के बीच तक का माइलेज देखने को मिलेगा , जो की रोजाना उप-डाउन के लिए काफी बेहतरीन बाइक है | इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपसिटी लगभग 9.8 लीटर पेट्रोल और वजन 112 किलोग्राम है | इसके साथ ही टॉप स्पीड करीब 87 किलोमीटर प्रति घंटा की है |
कीमत और वेरियंट्स
Hero Splendor Plus अलग – अलग वेरियंट्स और कलर के साथ पेश है , जिनकी शुरूआती कीमत 92,000 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत करीब 95,000 रुपये है |
Note :- ऊपर दी गयी कीमत ऑन रोड कीमत ,दिल्ली की है | यह कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग हो सकती है |
निष्कर्ष
आइये अन्त में Hero Splendor Plus के निचोड़ की बात करे तो , नयी स्प्लेंडर प्लस में डिजिटल मीटर और 97.2 cc का एयरकूल्ड इंजन है | इसके साथ ही इस बाइक का माइलेज 65 से 70 kmpl के बीच का है | कीमत की बात करे तो कीमत 92,000 से 95,000 तक है |