Site icon Jane Khabare

Hero Mavrick 440 : बेहतरीन डिज़ाइन और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई , हीरो की बाइक !

Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 : हीरो की बाइक्स लवर के लिए एक ओर नयी बाइक की खबर लेकर आये है , जो की दिखने में काफी बेहतरीन बाइक है | Hero की इस बाइक में 440 cc का इंजन देखने है , जो की काफी पॉवरफुल इंजन है | इस बाइक में राउंड शेप में हेडलाइट्स है | इसकी बाइक की डिज़ाइन केटीएम , टीवीएस रीडर बाइक के सामान है , यदि आप भी बाइक के कीमत , डिज़ाइन और इंजन के बारे में जानना चाहते है , तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |

Hero Mavrick 440 की डिज़ाइन

Hero Mavrick 440 की डिज़ाइन

Hero Mavrick 440 के डिज़ाइन के बारे में बात करे तो , इस में राउंड शेप में एलईडी हेडलाइट्स है | आगे की साइड में 320 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड में 240 mm का डिस्क ब्रेक है | ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल एबीएस चैनल है | इसके साथ इस बाइक का मस्कुलर फ्यूल टैंक है | टूयूब वाले टायर और स्पोक वील्स टाइप है |

इन्हें भी देखे :-

Hero Xtreme 250R : दमदार इंजन और डिजाइन के साथ लॉन्च होगी !

दमदार इंजन

माइलेज और टॉप स्पीड

Hero Mavrick 440 का माइलेज लगभग 32 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल है , जो की काफी अच्छा माइलेज है | फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 13.5 लीटर है | राइडिंग रेंज 432 किलोमीटर है |

Hero Mavrick 440 Top Speed लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटा है |

कौन – कौन से फीचर्स है ?

Hero की इस बाइक में डिजिटल मीटर है , और डिस्टेंस टू एम्पिटी , स्टैंड अलार्म , गियर इंडिकेटर , कम फ़्यूल इंडिकेटर , कम तेल इंडिकेटर , कम बैटरी सूचक , क्लॉक , सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर , पास लाइट , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे , जो की इस बाइक को काफी बेहतरीन बाइक बनाते है |

Hero Mavrick 440 की कीमत

Hero Mavrick 440 Price in India :- यह बाइक अभी तीन वेरियंट्स के साथ पेश है , जिनकी कीमत लगभग 2.37 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत ,दिल्ली में ) है |

Mavrick 440 का एक ओर नया वेरियंट्स जल्द ही लॉन्च होगा | जो की दिसम्बर 2025 में लगभग लॉन्च होगी |

वेरिएंटकीमत (₹, ऑन-रोड दिल्ली)
बेस₹ 2,37,029
एमआईडी₹ 2,53,545
टॉप₹ 2,64,556

Q1. मैवरिक 440 का माइलेज क्या है?

Hero Mavrick 440 का माइलेज लगभग 32 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल है।

Q2. हीरो 440 की भारत में कीमत क्या है?

Hero Mavrick 440 की भारत में ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) लगभग 2.37 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये तक है।

Q3. हीरो मेवरिक बाइक की इंजन क्षमता कितनी है?

इस बाइक में 440cc का एयर/ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है

Spread the love
Exit mobile version