Site icon Jane Khabare

बिना ड्राइवर से चलने वाली Mahindra BE 6e ने कार इंडस्ट्री को हिला दिया !

बिना-ड्राइवर-से-चलने-वाली-Mahindra-BE-6e

Mahindra BE 6e सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रही इलेक्ट्रिक कार है | जो हाल ही में लॉन्च हुई है | महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में करोड़ों जैसी कार्स के फीचर्स देखने को मिलेगे | महिंद्रा ने इस कार को काफी कम कीमत के साथ लॉन्च की है | Mahindra BE 6e जो की बिना ड्राइवर के भी चलती है और पार्किंग कर सकती है | अधिकतर लोगों ने इसे भारत की टेस्ला कहा है – जो की टेस्ला की करोड़ों की कार को टक्कर देगी | आइये अब इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जाने |

बिना ड्राइवर से चलने वाली तकनीक

Mahindra BE 6e में ऑटोड्राइवर की तकनीक है | जिससे Mahindra EV कार बिना ड्राइवर के भी चल सकती है | महिंद्रा की इस कार ने करोड़ों की कार को चौका दिया है | इस EV कार में 360 डिग्री का कैमरा और आगे पीछे दोनों तरफ कैमरा है | इस कार के चारों ओर Radar है , जिसमे आगे एक अलग से है जिससे यह कार आगे की जानकारी को स्कैन कर सके |

Mahindra BE 6e

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

DetailsInformation
PriceRs. 20.09 lakh (On Road Price)
Mileage500 km +
Fuel TypeElectric
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5-seater
Table 1.

बैटरी पावर और रेंज

बैटरी पावर और रेंज

Mahindra BE 6e की बैटरी कैपेसिटी 79kWh है | जो की 362bhp अधिकतम पॉवर और 380Nm अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है | इस EV कार की बैटरी टाइप lithium-ion है | इसके साथ ही इसमें ट्रांसमिशन आटोमेटिक है | इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग (D.C) है | जो की अलग 20 मिनट में 20% से 80% तक (175 kw) चार्ज हो जाता है | Mahindra की इस कार की रेंज 500 KM+ है |

इंटीरियर और डिज़ाइन

Mahindra BE 6e में इंटीरियर में टैको मीटर , glove बॉक्स , डिजिटल क्लस्टर , अपहोल्स्ट्री : फैब्रिक है | महिंद्रा ने इस EV कार की डिज़ाइन को Mahindra XEV 9e से छोटा रखा है | जिसमें 455 लीटर का बूस्ट स्पेस है |

इंटीरियर और डिज़ाइन

प्रमुख फीचर्स

Mahindra BE 6e में फीचर्स में 7 Airbags , कर्टेन एयरबैग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs) , सेंट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी , लॉकएंटी-थेफ्ट , अलार्म , रेडियो , वायरलेस फ़ोन चार्जिंग , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टचस्क्रीन , एंड्रॉयड ऑटो , एप्पल कारप्ले , 16 स्पीकार , यूएसबी पोर्ट , आगे ओर पीछे दोनों तरफ स्पीकर है | इसमें आप को सुरक्षा के भी काफी फीचर्स देखने को मिलेगे |

Mahindra BE 6e

पर्यावरण पर प्रभाव

Mahindra BE 6e एक इलेक्ट्रिक कार होने के कारण पर्यावरण को इस कार से काफी फायदे देखने को मिलेगे |

Mahindra BE 6e की कीमत

Mahindra BE 6e की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 20.00 लाख रुपये ( ऑन रोड कीमत , दिल्ली ) है | जिसकी कीमत इस प्रकार है :-

विवरणमूल्य (₹)
एक्स-शोरूम कीमत18,90,000
बीमा (इनश्योरेंस)95,698
अन्य शुल्क (अन्य)18,900
ऑन-रोड कीमत (नई दिल्ली)20,04,598
Table 2.

लेटेस्ट पोस्ट देखे :-

Spread the love
Exit mobile version